मुंबई की 5 साल की बच्ची के शरीर में धड़केगा इंदौर के किसान का दिल
NDTV India
सोलंकी का लिवर और दो किडनी इंदौर के तीन जरूरतमंद मरीजों को प्रत्यारोपित की जा रही हैं. जबकि उनके दोनों फेफड़े हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज में प्रतिरोपित किए जाएंगे.
अंगदान (heart transplant) कितना महत्वपूर्ण साबित होता है, इसका उदाहरण हमें अक्सर मिलता है, लेकिन हम इसे नजरअंदाज कर जाते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है, जिसमें एक किसान के अंगदान होने से पांच जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी का रास्ता खुल गया. इनमें मुंबई के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही 5 साल की बच्ची शामिल है. उसके शरीर में किसान का हार्ट ट्रांसप्लांट (heart transplant) किया जाएगा. इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने इसकी जानकारी दी. मुंबई के एक हास्पिटल में गंभीर हालत में 5 साल की मासूम भर्ती है. ये लड़की ऐसे विकार से जूझ रही है.