मुंबई की वॉरीअर सिस्टर्स, माथेरान के घोड़ों और उनके मालिकों के लिए बनीं मसीहा
NDTV India
हिल स्टेशन के चाहने वालों के माथेरन हमेशा से बेस्ट डेस्टीनेशन रहा है. महाराष्ट्र में मुंबई के करीब इस छोटे से हिल स्टेशन पर घोड़े ही एकमात्र वाहन हैं. कोविड से पहले कई मुंबईकरों के लिए लगभग हर वीकेंड का ये ठिकाना रहा. यहां की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है. जो महीनों से बंद है... अब तो घोड़ों को जिंदा रखना भी चुनौती है, ऐसे में मुंबई की दो छोटी बहनें माथेरान के घोड़ों और उनके मालिकों को बचाने के लिए निकल पड़ी हैं.
हिल स्टेशन के चाहने वालों के माथेरन हमेशा से बेस्ट डेस्टीनेशन रहा है. महाराष्ट्र में मुंबई के करीब इस छोटे से हिल स्टेशन पर घोड़े ही एकमात्र वाहन हैं. कोविड से पहले कई मुंबईकरों के लिए लगभग हर वीकेंड का ये ठिकाना रहा. यहां की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है. जो महीनों से बंद है... अब तो घोड़ों को जिंदा रखना भी चुनौती है, ऐसे में मुंबई की दो छोटी बहनें माथेरान के घोड़ों और उनके मालिकों को बचाने के लिए निकल पड़ी हैं.More Related News