![मुंबई की टीम ने वनडे क्रिकेट किया अनोखा कमाल, केवल 4 गेंद खेलकर में जीत गई टीम](https://c.ndtvimg.com/2021-01/u1ijmubo_cricket-bat-afp_625x300_26_January_21.jpg)
मुंबई की टीम ने वनडे क्रिकेट किया अनोखा कमाल, केवल 4 गेंद खेलकर में जीत गई टीम
NDTV India
घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी (Womens Senior One Day Trophy 2020-21 ) में नगालैंड (Nagaland Women’s Team) को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया
क्रिकेट के मैदान (Cricket) पर कभी-कभी ऐसे नजारे भी देखने को मिल जाते हैं जो फैन्स को हैरान कर डालते हैं. कभी कोई बल्लेबाज तूफानी शतक ठोककर क्रिकेट जगत को हैरान कर डालता है तो कभी कोई गेंदबाज हैट्रिक विकेट लेकर सभी को चौंका देता है, लेकिन इन सबके अलावा क्रिकेट में कुछ मौके ऐसे आते हैं जिसकी कल्पना कोई सपने में भी नहीं कर सकता है. ऐसा ही एक अनोखा कमाल लोकल क्रिकेट में देखने को मिला है.More Related News