
मुंबई की कराची बेकरी शॉप हुई बंद, राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के नेता ने लिया श्रेय
NDTV India
कराची बेकरी (Karachi Bakery Closes Shop) भारत की सबसे पुरानी और सबसे प्रचलित कुकी मेकर्स है. ये हैदराबाद की मशहूर चेन है, जिसे सिंधी हिन्दू प्रवासी परिवार रमानी चलाता है. रमानी विभाजन के बाद कराची से पलायन कर भारत आए थे.
मुंबई के मशहूर कराची बेकरी शॉप बंद हो गई है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के एक नेता ने इसका श्रेय लिया है. राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी एमएनएस (MNS) ने कुछ महीनों पहले इस बेकरी शॉप को उसके नाम को लेकर हमला किया था, जिसको लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था.More Related News