
मुंबई : कार वाले ने बिना पीछे देखे खोला दरवाजा, बस के पहिए के नीचे आ गया स्कूटी ड्राइवर
NDTV India
मुंबई के बोरिवली में हुई इस घटना में एक कार चालक की लापरवाही ने 19 साल के एक युवक की जान ले ली. हादसा बिना पीछे देखे बीच सड़क के खड़ी कार का दरवाजा खोलने से हुआ. दरवाजे से बचने की कोशिश में युवक बस की चपेट में आ गया.
मुंबई में शुक्रवार को एक भयंकर रोड हादसे में एक युवक की जान चली गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनाक्रम देखा जा सकता है और वीडियो देखकर साफ है कि कैसे किसी और की लापरवाही से किसी की जान चली गई. महज थोड़ी सी सावधानी रखकर इस घटना को टाला जा सकता था.More Related News