
मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़, अडानी एयरपोर्ट लिखे साइन बोर्ड को हटाया
ABP News
अडानी समूह ने पिछले महीने कहा था कि उसने जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार दोपहर मुंबई में हवाईअड्डे के समीप छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास 'अडानी हवाईअड्डा' लिखे एक साइनबोर्ड को कथित तौर पर तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने साइनबोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. हवाई अड्डे का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ता बाद में पास में स्थित वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आ गए, जिससे शहर के मुख्य उत्तर-दक्षिण मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.More Related News