![मुंबई एनसीबी ने पकड़ा ड्रग्स से केक बनाने वाली गैंग- एक पीस केक की पेस्ट्री 1000 रुपये में बेचते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/6e8753fc5336c5e0e9c15a9fd8f9495f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंबई एनसीबी ने पकड़ा ड्रग्स से केक बनाने वाली गैंग- एक पीस केक की पेस्ट्री 1000 रुपये में बेचते थे
ABP News
वानखेड़े ने बताया की इसी जानकारी के आधार पर बीती रात उनकी टीम ने मालाड के एक फ़्लैट में छापेमारी की जहां पर एक बेकरी चलाई जाती थी और उस बेकरी में गांजे का इस्तेमाल कर केक बनाये जाते थे.
मंबईः एनसीबी ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो ड्रग्स से केक बनाते थे और फिर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेचा करते थे. एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि एक गैंग है जो कि ड्रग्स का इस्तेमाल कर केक बनाती थी और फिर उसे हाईप्रोफाइल ग्राहकों को बेचा करती थी. इस मामले में एनसीबी ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों का इंस्टाग्राम पर एक पेज है जहां पर ये लोग अपने केक का प्रचार करते थे और फिर पर्सनल मैडेज (डीएम- डिरेक्ट मैसेज) के माध्यम से जिन ग्राहकों को ड्रग्स वाला केक चाहिए होता था उनसे सीधे ऑर्डर ले लेते थे.More Related News