मुंबई इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल के संस्थापक और पत्रकार-लेखक अनिल धारकर का देहांत
NDTV India
पांच दशक से भी अधिक लंबे करियर में वह स्तंभकार और लेखक के रूप में सक्रिय रहे तथा फिल्म सेंसर बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य समेत कई अन्य पदों पर रहे. धारकर कई प्रकाशनों के संपादक भी रहे जिनमें देबोनायर, मिड-डे और संडे मिड-डे, द इंडीपेंडेंट और द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया शामिल हैं.
मशहूर पत्रकार, लेखक और मुंबई इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल के संस्थापक अनिल धारकर का शुक्रवार (26 मार्च) को मुंबई में निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. वह हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक और निदेशक थे तथा साथ ही लिटरेचर लाइव के संस्थापक एवं निदेशक भी थे जो शहर में साल भर साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करता है. धारकर के पूर्व सहकर्मी ने बताया कि उनकी बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी हुई थी.More Related News