
मुंबई आते ही किसने और क्यों मारा था Shahrukh Khan को थप्पड़? जानें किस्सा
ABP News
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब तक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'बाज़ीगर', 'जब तक है जान', 'करण-अर्जुन', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कुछ-कुछ होता है' जैसी कई शानदार फिल्मों का तोहफा अपने फैंस को दे चुके हैं....
बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वहीं, जब वो पहली बार मुंबई आ रहे थे तब शाहरुख को पता नहीं था कि दिल्ली से जिस ट्रेन में बैठकर वो मुंबई आ रहे हैं वो बोरीवली पहुंचने के बाद एक तरह से लोकल ट्रेन बन जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसीलिए जो भी शाहरुख की सीट पर बैठता तो वो ये कहकर रोक देते थे कि ये हमारी सीट है. हमने टिकट ली है. शाहरुख अपने दोस्तों के साथ थे, इसीलिए ज्यादातर लोग उनसे बहस ना करके सीट छोड़ देते थे. A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)More Related News