![मुंबईः यौन उत्पीड़न के दोषी को एक साल जेल, कोर्ट ने कहा- ये घटनाएं बच्चियों में डर पैदा करती हैं](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/04/Jail-Prison-Reuters.jpg)
मुंबईः यौन उत्पीड़न के दोषी को एक साल जेल, कोर्ट ने कहा- ये घटनाएं बच्चियों में डर पैदा करती हैं
The Wire
यह घटना साल 2018 की है. मुंबई की विशेष अदालत ने कहा कि घटना के समय पीड़ित की उम्र 13 साल थी और वह नियमित तौर पर बेस्ट बस से स्कूल जाती थी. उस समय आरोपी की उम्र 54 साल थी और उसने बच्ची से ऐसे शब्द कहे, जिससे उसके मन में इतना डर पैदा हो गया कि उसने बस से स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इस तरह की घटनाएं बच्चियों के विकास में बाधा डालती हैं.
मुंबईः मुंबई की एक विशेष अदालत ने एक बस कंडक्टर को नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराते हुए एक साल जेल की सजा सुनाई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बच्चियों के विकास में बाधा डालती हैं क्योंकि इससे उनके मन में डर पैदा होता है. अदालत ने पिछले हफ्ते मुंबई की बेस्ट बस सेवा के 54 साल के एक बस कंडक्टर को 2018 में 13 साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक साल जेल की सजा सुनाई. विशेष अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘मौजूदा मामले में घटना के समय पीड़िता की उम्र 13 साल थी और वह नियमित तौर पर बेस्ट बस से स्कूल जाती थी. उस समय आरोपी की उम्र 54 साल थी और उसने बच्ची से ऐसे शब्द कहे जिससे उसके मन में इतना डर पैदा हो गया कि उसने बस से स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इस तरह की घटनाएं बच्चियों के विकास में बाधा डालती हैं, क्योंकि इससे उनके मन में भय पैदा होता है.’More Related News