मुंबईः बार्ज P305 हादसे में तीन आरोपी गिरफ्तार, ताउते तूफान में 86 लोगों की गई थी जान
NDTV India
P305 बार्ज हादसे में आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. मुंबई के येलो गेट थाने की पुलिस ने पापा शिपिंग कंपनी के मैनेजर गणपत राणे, संचालक नितिन कुमार दीनानाथ सिंह और टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट अखिलेश्वर श्रीसाहेब तिवारी को गिरफ्तार किया है.
चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के दौरान लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हुए P305 बार्ज जहाज से जुड़े आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस (Mumbai Police) ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में 86 लोगों ने जान गंवाई थी. ताउते तूफाने के दौरान P305 बार्ज अरब सागर (Arabian sea) में फंसकर डूब गया था. हादसे के बाद तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बार्ज में सवार 188 लोगों को बचा लिया गया था. बार्ज में कुल 274 कर्मचारी सवार थे.More Related News