मुंबईः बंद होने के कगार पर कब्रिस्तान, शवों के लिए नहीं बची है जगह
ABP News
कब्रिस्तान के सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार से अपील है कब्रिस्तान के लिए नई जगह की व्यवस्था की जाए और अगर ऐसा नही हुआ और अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता है तो हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाएंगे.
मुंबईः मुंबई कोरोना के दूसरी लहर से जूझ रही है, इस दौरान कइयों की मौतें भी हो रही है आलम यह है कि मुंबई में कई कब्रिस्तानों में अब जगह ख़त्म होते जा रही है. इसी तरह का आलम मुंबई के वडाला इलाके में स्थित सुन्नी कब्रिस्तान का है जहां पर गेट के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है कि यहां जगह बहुत ही कम बची हुई है. वडाला सुन्नी मुस्लिम कब्रिस्तान के अध्यक्ष महमूद खान ने बताया कि हमारा यह कब्रस्तान बंद होने के कगार पर है और यह जगह की कमी के चलते है. हालांकि की बीएमसी भी खुद मानती है की जगह की कमी ही गयी है. आपको बता दें की इस कब्रिस्तान में कुल 11 प्लॉट है जिसको अलग अलग लोगों के लिए बांटा गया है. इसमे बच्चों के लिए, सामान्य बीमारी से, और कोविड से हुई मौतें के लिए.More Related News