![मुंद्रा बंदरगाह ड्रग्स केस: NIA ने दिल्ली में की छापेमारी, टेलकम पाउडर में भी ड्रग्स मिला होने का शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/71b7aa90b476134bb44257dc682a26d3_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंद्रा बंदरगाह ड्रग्स केस: NIA ने दिल्ली में की छापेमारी, टेलकम पाउडर में भी ड्रग्स मिला होने का शक
ABP News
Mundra Port Drugs Case: एनआईए ने छापेमारी कर टेलकम पाउडर जब्त किया है. एजेंसी को संदेह है कि इस टेलकम पाउडर में भी ड्रग्स मिला हो सकता है.
Mundra Port Drugs Case: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद हुई 3000 किलो ड्रग्स के मामले में एनआईए की टीम में बुधवार को दिल्ली में छापेमारी की है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने राजधानी दिल्ली में एक गोदाम पर छापा मारकर वहां मौजूद टेलकम पाउडर को अपने कब्जे में ले लिया. एनआईए को संदेह है कि इस टेलकम पाउडर में भी ड्रग्स मिला हो सकता है. जब्त किए गए सामान को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भिजवाया गया है.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद हुए ड्रग्स के मामले की जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली के नेब सराय इलाके के एक मकान में भी कुछ ड्रग्स छुपा रखी गई है. यह भी पता चला कि यह ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट पर आई खेप का हिस्सा भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि जिस तरह का टेलकम पाउडर मुंद्रा पोर्ट पर आए कंटेनर में आया था वैसा ही पाउडर इस जगह मौजूद हो सकता है. यह भी पता चला कि यह सामान भी आशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा ही भेजा गया था.