
मुंगेरः वॉक-इन इंटरव्यू के पहले नियमों को देख भड़के अभ्यर्थी, DPM कार्यालय में की तोड़फोड़
ABP News
स्वास्थ्य विभाग की ओर से वॉक-इन इंटरव्यू के लिए डीपीएम कार्यालय पहुंचे थे कई अभ्यर्थी.नोटिस में लिखा था कि मुंगरे एएनएम स्कूल के अभ्यर्थियों की ही होगी बहाली. इसी पर बवाल.
मुंगेरः जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई बहाली वॉक-इन इंटरव्यू में बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि देखते-देखते बहाली के लिए पहुंचे अभ्यिर्थियों ने बवाल मचाना भी शुरू कर दिया. इस दौरान सरकारी सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कुछ अभ्यर्थी बुधवार को डीपीएम कार्यालय पहुंचे थे. यहां आने के बाद दीवार पर चिपका नोटिस पढ़कर एएनएम की बहाली के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के होश उड़ गए. नोटिस पर लिखा गया था कि मुंगरे एएनएम स्कूल के अभ्यर्थियों की ही बहाली होगी.More Related News