मुंगेरः वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में दिखा उत्साह, टीका लेकर दूसरों को भी कर रहे जागरूक
ABP News
मुंगेर जिले में वैक्सीनेशन के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. सदर अस्पताल के टीकाकरण सेंटर पर टीका लेने आए युवाओं ने बताया कि आज के दौर में देश में जो कोरोना की स्थिति है उसे देखते हुए वैक्सीन लेना जरूरी है. कुछ लोग टीका के बारे में अफवाह उड़ा रहे हैं.
मुंगेरः बिहार में 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है. सरकार लोगों से अपील भी कर रही है कि लोग जागरूक होकर टीका लगवाएं. सरकार की इस अपील का असर मुंगेर में देखने को मिल रहा है. यहां के युवा खुद तो वैक्सीन ले ही रहे हैं साथ में दूसरों को जागरूक भी कर रहे हैं. दरअसल, मुंगेर जिले में वैक्सीनेशन के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. यहां सभी सेंटर पर लोग पहुंच रहे थे. वहीं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहले की तरह जिले के सभी 64 सेशन साइट पर वैक्सीन दी जाएगी. सदर अस्पताल के टीकाकरण सेंटर पर टीका लेने आए युवाओं ने बताया कि आज के दौर में देश में जो कोरोना की स्थिति है उसे देखते हुए वैक्सीन लेना जरूरी है.More Related News