
मीरा राजपूत से प्यार करते थे शाहिद कपूर, मां नीलिमा अजीम को बताने के दौरान खूब शरमाए थे एक्टर
ABP News
एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहिद कपूर ने उन्हें बताया था कि वह मीरा राजपूत से प्यार करते हैं. इस दौरान शाहिद बहुत शरमाए भी थे. इसके बाद वह मीरा से मिली भी थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने खुलासा किया कि उनके बेटे शाहिद कपूर ने सबसे पहले उन्हें बताया था कि वह मीरा राजपूत से प्यार करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शाहिद बहुत ही ज्यादा शरमाए थे और वो नहीं जानते थे कि इस खबर पर वह कैसा रिएक्शन देंगी. शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज साल 2015 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में हुई थी. अब उनकी एक चार साल की बेटी मिशा और एक दो साल का बेटा जैन हैं. नीलिमा अजीम ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ने कहा, "जब शाहिद ने मुझे बताया, तो वह बहुत शरमा रहा था. वह ऐसा है, वह बहुत केयरफुल है और उसे यकीन नहीं था कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूंगी, लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी. उसने मुझे उसकी(मीरा) तस्वीर दिखाई और उसके बाद, हम मिले. मैं मीरा से मिली और वह बहुत प्यारी, युवा और उत्साह, प्यार और स्नेह से भरी हुई थी. मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया."More Related News