
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल, तो अभिषेक बच्चन ने किया यह ट्वीट
NDTV India
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की फोटो को शेयर कर लिखा: बधाई हो मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में भारत को रजत पदक दिलाने और हमें मजबूर शुरुआत दिलाने पर.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में आज वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाकर करोड़ों भारतीय खेल प्रशंसकों को खुशियों की बारिश में तर कर दिया है. मीराबाई चानू ने इस तरह ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का 21 साल का मेडल हासिल करने का इंतजार भी खत्म कर दिया. उनकी इस उपलब्धि पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट किया है, जो खूब पढ़ा जा रहा है.More Related News