मीन संक्रांति कब है? इस दिन सूर्य उपासना का है विशेष महत्व, जानें सूर्य की पूजा का तरीका
ABP News
सूर्य का किसी दूसरी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. जिस राशि में सू्र्य प्रवेश करता है उसे उसी नाम से जाना जाता है. 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
सनातन धर्म में संक्रांति का विशेष महत्व है. सूर्य का किसी दूसरी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. और जिस राशि में सू्र्य प्रवेश करता है उसे उसी नाम से जाना जाता है. 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 14-15 मार्च की मध्यरात्रि में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मीन संक्रांति का खास महत्व है. ज्योतिषीयों की मानें तो सूर्य 12 राशियों में प्रवेश करते हैं और ये क्रम मेष राशि से शुरू होकर मीन राशि पर समाप्त होता है.
सूर्य की मीन संक्रांति का पुण्यकाल सुबह सूर्योदय से शुरू होगा और सुबह 8 बजकर 16 मिनट तक होगा. संक्रांति के दौरान पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई जाती है. इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व है. आइए जानते हैं मीन संक्रांति के दिन सूर्य की उपासना कैसे की जाती है.