
मीना कुमारी की बायोपिक बनाएंगे हंसल मेहता, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को करने वाले हैं कास्ट
ABP News
हंसल मेहता दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उनकी बायोपिक में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. उन्होंने हर बार अपनी फिल्मों से ऑडियन्स पर छाप छोड़ दी थी. उन्होंने पाकीजा, बैजू बाजवा और दिल अपना और प्रीत पराई जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हर फिल्म को बेहद पसंद किया गया. मीना कुमारी की जिंदगी के बारे में कई बातें हैं जो उनके फैंस को पता नहीं है. मीना कुमारी की जिंदगी पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने फिल्म बनाने का फैसला लिया है. हंसल मेहता ने मीना कुमारी की बायोपिक कंफर्म कर दी है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी.
कृति सेनन इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. मिमी के बाद से कृति ने अपनी अलग पहचान बना ली है. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करने से पीछे नहीं हटता है. कृति अब मीना कुमारी के किरदार में नजर आएंगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीना कुमारी की बायोपिक को लॉक कर दिया गया है. इसे हंसल मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं.