मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा... दिल्ली के इन बड़े चेहरों को BJP ने बेटिकट क्यों कर दिया?
AajTak
बीजेपी ने दिल्ली की सात में से पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मनोज तिवारी को छोड़ दें तो पार्टी ने पांच में से चार सीटों पर नए चेहरे मैदान में उतारे हैं. मीनाक्षी लेखी, डॉक्टर हर्षवर्धन, प्रवेश सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे नेता बेटिकट हो गए हैं. पार्टी ने दिल्ली के इन बड़े नेताओं को बेटिकट क्यों कर दिया?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की भारी-भरकम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सात में से पांच सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम हैं. दिल्ली की पांच में से चार सीटों पर पार्टी ने इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दें तो अब तक घोषित नामों में 2019 के चुनाव में जीते किसी भी चेहरे को पार्टी ने रिपीट नहीं किया है. विदेश राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधुड़ी और प्रवेश सिंह वर्मा के साथ ही डॉक्टर हर्षवर्धन जैसे दिग्गज नेता भी अपना टिकट नहीं बचा पाए.
बीजेपी की लिस्ट आने के बाद से ही इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, रमेश बिधुड़ी और परवेश सिंह वर्मा जैसे नेताओं के टिकट कटने को लेकर कोई बयानबाजियों को वजह बता रहा है तो कोई परफॉर्मेंस को कमजोर कड़ी. लगातार दो बार सांसद इन नेताओं के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी की बात भी हो रही है तो कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को भी मानक बताया जा रहा. बीजेपी की राजनीति का जो सांचा रहा है, उसे देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि बात बस इतनी सी ही है. सवाल यह उठ रहे हैं कि फिर इन नेताओं के टिकट काटने की पीछे पार्टी की रणनीति क्या है?
यह भी पढ़ें: वकील बनाम वकील, जातीय वर्चस्व और दलबदलुओं पर दांव... दिल्ली की इन 3 सीटों पर दिलचस्प रहेगा मुकाबला
राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में मुझे विधानसभा चुनाव की तैयारी नजर आ रही है. दिल्ली बीजेपी यूनिट अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही है, धरना-प्रदर्शन कर रही है लेकिन लोकल लीडरशिप में बड़े चेहरों के अभाव से उसका उतना इम्पैक्ट पड़ता नजर नहीं आ रहा जितनी पार्टी को उम्मीद है. एक बड़ा कारण दिल्ली बीजेपी में केजरीवाल को चुनौती दे पाने वाले बड़े कद के नेता का अभाव भी है. पिछले कुछ दिनों में शराब घोटाले और अन्य मुद्दों को लेकर जिस तरह से आम आदमी पार्टी के दामन पर कथित भ्रष्टाचार के दाग लगे हैं, बीजेपी की रणनीति अब उसे और आगे ले जाने की होगी लेकिन उसके लिए बड़े कद का नेता भी होना चाहिए.
दिल्ली चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बचा है. बीजेपी की जिस तरह की कार्यशैली रही है, पार्टी उन राज्यों और उन सीटों पर फोकस कर चुनाव आने का इंतजार किए बिना तैयारी में जुट जाती है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार चला रही है. ऐसे में 10 साल की एंटी इनकम्बेंसी और कथित शराब घोटाले, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे वरिष्ठ मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं तो वहीं संजय सिंह जैसे फायरब्रांड नेता भी जेल में हैं.
बीजेपी को 10 साल की एंटी इनकम्बेंसी और केजरीवाल सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1998 से चला आ रहा सत्ता का सूखा समाप्त होने की उम्मीद नजर आ रही है. बीजेपी की यह उम्मीद आधारहीन भी नहीं. 2015 के विधानसभा चुनाव में 32.3 फीसदी वोट शेयर के साथ महज तीन सीटों पर सिमट गई बीजेपी ने 2020 में 38.7 फीसदी वोट शेयर के साथ आठ सीटें जीत ली थीं. बीजेपी का वोट शेयर 2015 के मुकाबले छह फीसदी से अधिक बढ़ा तो वहीं आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में भी 2015 के मुकाबले मामूली इजाफा हुआ था. 2015 में जहां आम आदमी पार्टी को 54.5 फीसदी वोट मिले थे वहीं 2020 में बढ़कर ये 55 फीसदी पर पहुंच गया था.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पाठक ने बताया कि घटनास्थल पर पाकिस्तान निर्मित बंदूक के खोखे मिले हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. देखें VIDEO
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.