मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शनकारी किसानों को कहा ‘मवाली’ तो भड़के कैप्टन अमरिंदर, मंत्री के पद से मांगा इस्तीफा
ABP News
पंजााब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा पत्रकारों पर हमला निंदनीय है. लेकिन मीनाक्षी लेखी को किसानों को अपमानित करने का कोई अधिकारी नहीं है.
किसानों के प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को पत्रकार पर हुए हमले के बाद जहां विदेश राज्य और बीजेपी नेता मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आंदोलन करते किसानों को 'मवाली' करार दिया तो वहीं इस पर किसान नेताओं के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी उन पर जोरदार हमला बोला. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे किसान विरोधी मानसिकता करार दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- पत्रकारों पर हमला निंदनीय है. लेकिन मीनाक्षी लेखी को किसानों को अपमानित करने का कोई अधिकारी नहीं है. पंजाब सीएम ने आगे कहा कि उनकी इस अपमानजक टिप्पणी से यह जाहिर होता है कि किसी तरह बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता है. अमरिंदर ने कहा कि उन्हें मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.More Related News