![मीडिया बैरन और फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/bb0eb94967dbe3c792312666f9bd6564_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मीडिया बैरन और फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का निधन
ABP News
तीन दशक तक 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2005 में जी टेलिफिल्म्स में सीईओ के तौर पर पदभार संभाला था. बाद में वे 9X मीडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जुड़े.
लम्बे समय तक 'टाइम्स ऑफ इंडिया' और फिर डीएनए से जुड़े रहे प्रदीप गुहा का आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में निधन हो गया. वह लीवर कैंसर (स्टेज 4) के शिकार थे. प्रदीप गुहा को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्होंने 2001 में रिलीज हुई रितिक रोशन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'फिजा' और मिथुन और डिम्पल कापड़िया स्टारर 'फिर कभी' का भी निर्माण किया था. तीन दशक तक 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2005 में जी टेलिफिल्म्स में सीईओ के तौर पर पदभार संभाला था. बाद में वे 9X मीडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जुड़े.More Related News