मीठे ड्रिंक्स का इस्तेमाल बढ़ाता है आंत के कैंसर का जोखिम, रिसर्च में खुलासा
ABP News
मीठे ड्रिंक्स का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो सावधान! रिसर्च में कोलोन कैंसर और मीठे ड्रिंक्स के संबंध का पता चला है. युवाओं में आंत का कैंसर तुलनात्मक रूप से दुर्लभ होता है, लेकिन मामले बढ़ रहे हैं.
शोधकर्ताओं का दावा है कि मीठा ड्रिंक्स पीने वाले युवाओं को आंत के कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है. रिसर्च से पता चला है कि जो महिलाएं रोजाना दो या उससे ज्यादा ड्रिंक्स पीने की आदी थीं, उनमें आंत के कैंसर का खतरा अन्य के मुकाबले दोगुना हो गया. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन की रिसर्च में 1991 से 2015 तक एक लाख 16 हजार 500 महिला नर्स को शामिल किया गया था. मीठा ड्रिंक्स बढ़ाता है आंत के कैंसर को जोखिमMore Related News