
मीटिंग हॉल से लेकर विशेष कुर्सी तक, जानें- कानपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के लिए क्या हैं खास तैयारियां
ABP News
अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 जून को कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकत करेंगे. फिलहाल करीब 66 खास लोगों से मुलाकात संभावित है. अतिथियों के लिए कुर्सियों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था है.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम कानपुर पहुंचेंगे. कानपुर के जिस सर्किट हाउस में उनको परिवार के साथ रुकना है उसे विशेष रूप से तैयार किया गया है. राष्ट्रपति यहां सुइट नंबर 6 में पत्नी संग रहेंगे. जबकि इसके साथ वाले रूम नंबर 5 में उनके परिवार के लोग रुकेंगे. देश के प्रथम नागरिक के आगमन को लेकर सर्किट हाउस खास तैयारी की गई है. राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर कैंट क्षेत्र में स्थित सर्किट हाउस का रंग रोगन कर चमकाया गया है. नए गमलों में तरह तरह के पौधे लगाए गए हैं. जिस विशेष सूट नंबर 6 में राष्ट्रपति को रुकना है उसमें नए सोफे, पर्दे, नए टेबल, टेबल लैंप लगाए गए हैं. मैरून रंग के सोफे और उससे मैचिंग मैरून व कार्बन कलर के कंट्रास्ट में पर्दे. बेड के किनारे तीनों तरफ बेड रनर. इस कमरे के साथ ही ड्रेसर रूम तैयार किया गया है.More Related News