
मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का सपनों से भरा सफ़र
BBC
21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ख़िताब डालने वालीं हरनाज़ संधू के लिए ये सफ़र किसी सपने से कम नहीं रहा है, लेकिन ये सपना देखना और इसे पूरा करना आसान नहीं था.
21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ख़िताब डालने वालीं हरनाज़ संधू के लिए ये सफ़र किसी सपने से कम नहीं रहा है, लेकिन ये सपना देखना और इसे पूरा करना आसान नहीं था.
इस पूरे दौर में अपने परिवार से भरपूर सहयोग मिला और उन्होंने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.
हरनाज़ देश लौट आई हैं और बीबीसी ने उनसे बातचीत की. हरनाज़ ने बताया कि उन्हें शाहरुख़ ख़ान बहुत पसंद हैं, लेकिन क्यों?
वीडियो: मधु पाल, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: मनीष जालुई
More Related News