
मिस यूनिवर्स: एडलिन कैस्टेलिनो जिन्होंने भारत को 20 साल बाद टॉप-5 में जगह दिलाई
BBC
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में थर्ड रनर-अप रहीं एडलिन कैस्टेलिनो कहती हैं कि उनको इस बात का सुकून है कि 20 साल बाद भारत को प्रतियोगिता में कोई स्थान मिला है.
मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता की घोषणा हो चुकी है. मिस यूनिवर्स 2020 का ये ख़िताब मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने जीता है जबकि मिस इंडिया एडलिन कैस्टेलिनो टॉप-4 में ही जगह बना पाईं. इस प्रतियोगिता में भारत की एडलिन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का ख़िताब मिला है. एडलिन कहती हैं कि उनका मिस यूनिवर्स का ताज पाने का सपना अधूरा रह गया. उनका कहना है, "मैं बहुत ज़्यादा ख़ुश हूँ और सुकून में हूँ कि इतनी कठिनाइयों के बाद भी हम 20 साल बाद कोई स्थान हासिल कर पाए."More Related News