मिस्र में दो ट्रेनों की टक्कर में 32 लोगों की मौत, 66 घायल
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में जानकारी दी गई है कि हादसे के स्थल सोहाग प्रोविंस के ताहटा जिले में करीब एक दर्जन एंबुलेंस रवाना की गई है. ताहटा डिस्ट्रिक्ट, मिस्र की राजधानी काहिरा से करीब 460 किलोमीटर दूर है. बयान के अनुसार, 32 लोगों की मौत हुई है जबकि 66 घायल हैं. सामने आए वीडियो फुटेज में ट्रेनों के कई डिब्बे पलटे हुए देखे जा सकते हैं.
दक्षिण मिस्र में शु्क्रवार को दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 66 घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में जानकारी दी गई है कि हादसे के स्थल सोहाग प्रोविंस के ताहटा जिले में करीब एक दर्जन एंबुलेंस रवाना की गई है. ताहटा डिस्ट्रिक्ट, मिस्र की राजधानी काहिरा से करीब 460 किलोमीटर दूर है. बयान के अनुसार, '32 लोगों की मौत हुई है जबकि 66 घायल हैं.' सामने आए वीडियो फुटेज में ट्रेनों के कई डिब्बे पलटे हुए देखे जा सकते हैं.More Related News