मिस्र का नया 'RAMS ROAD', 3,000 साल पुरानी सैकड़ों 'स्फिंक्स मूर्तियों' से सजाई गई सड़क
NDTV India
मिश्र के कर्णक मंदिर के एक भव्य समारोह में एक सड़क का अनावरण किया गया, जिसमें सैकड़ों मेष या भेड़ा के सिर वाली (ram-headed) वाली स्फिन्क्स की मूर्तियां लगाई गईं हैं, जो 3,000 साल से भी अधिक पुरानी हैं.
मिस्र ( Egypt) में गुरुवार को पुरातात्विक रूप से समृद्ध लक्सर के कर्णक मंदिर ( Karnak Temple) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान एक सड़क का अनावरण किया गया, जिसमें सैकड़ों मेष या भेड़ के सिर वाली (ram-headed) वाली स्फिन्क्स की मूर्तियां लगाई गईं हैं. ये मूर्तियां 3,000 साल से भी अधिक पुरानी हैं. इन मूर्तियों के चलते इस सड़का का नाम RAMS ROAD दिया गया है.
More Related News