![मिस्ड कॉल से ऐसे करें यूपीआई पेमेंट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/222e9a2d34b6c1222b5a33e794c65ad7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मिस्ड कॉल से ऐसे करें यूपीआई पेमेंट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
ABP News
UPI123Pay में चार अलग-अलग ऑप्शन शामिल हैं - ऐप आधारित ऑप्शन, मिस्ड कॉल, इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR) और प्रॉक्सिमिटी-साउंड बेस पेमेंट.
इस सप्ताह की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने UPI123Pay की शुरुआत की. यह फीचर फोन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट करने का एक ऑप्शन है. वर्तमान में स्मार्टफोन पर UPI की अच्छी पहुंच उपलब्ध है. UPI को NUUP (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म) के माध्यम से *99# के शॉर्ट कोड का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन यह ऑप्शन आसान नहीं है और पॉपुलर भी नहीं है. यह देखते हुए कि देश में 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन मोबाइल ग्राहक हैं, UPI123pay का उद्देश्य ऐसे यूजर्स के लिए UPI का उपयोग करने के ऑप्शन में सुधार करना है. UPI123Pay में चार अलग-अलग ऑप्शन शामिल हैं - ऐप आधारित ऑप्शन, मिस्ड कॉल, इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR) और प्रॉक्सिमिटी-साउंड बेस पेमेंट.
मिस्ड कॉल से 123Pay सुविधा के माध्यम से UPI भुगतान कैसे करें, यह जानने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं. यह काफी मददगार हो सकता है जब आपके स्मार्टफोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन न हो.