मिसाल: IAS की तैयारी छोड़ खोली चाय की दुकान, आज 100 करोड़ की कंपनी का है मालिक
ABP News
अनुभव दुबे ने अपने हौसलों से यह साबित करके दिखाया है कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है.
Madhya Pradesh: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां चाय न बनती हो. देश में ज्यादातर लोगों को इसकी लत होती है. देश में कई लोग चाय के इस बिजनेस को करके लाखों करोड़ो कमा रहे हैं. चाय की बिजनेस में बड़ा अवसर देखकर मध्य प्रदेश के रहने वाले अनुभव दुबे और उनके दोस्त आनंद नायक ने चाय के बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया. आज ना सिर्फ इस बिजनेस से वह करोड़ो कमा रहे हैं बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं. 8 वीं तक की पढ़ाई गाव में की हैअनुभव दुबे ने अपने हौसलों से यह साबित करके दिखाया है कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है. उन्होंने अपनी 8 वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव से की है. इसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा. वहा अनुभव दुबे की दोस्ती आनंद नायक से हुई. दोनों ने कई सालों तक एक साथ पढ़ाई की लेकिन, बाद में आनंद ने पढ़ाई छोड़ दी और अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू किया. अनुभव के माता-पिता उन्हें IAS बनना चाहते थें इस कारण उन्हें पढ़ने के लिए दिल्ली भेज दिया.More Related News