
मिशन 2022 की तैयारी, ओवैसी का बहराइच दौरा आज, आम आदमी पार्टी शुरू करेगी सदस्यता अभियान
ABP News
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के बहराइच जिले में आ रहे हैं. वो यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी आज से यूपी में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है.
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी (आप) अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के बहराइच में आ रहे हैं. वहीं, आप यूपी में अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. असदुद्दीन ओवैसी बहराइच से चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. वो आज यहां पर अपनी पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका ये दौरा अहम हो सकता है.More Related News