मिशन शक्ति के तीसरा चरण की आज से होगी शुरुआत, नए कलेवर में आएगी नजर
ABP News
रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार मिशन शक्ति का तीसरा चरण लांच करेगी. कार्यक्रम में महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के खातों 451 करोड़ रुपए सीधे तौर पर हस्तांतरित किए जाएंगे.
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर योगी सरकार मिशन शक्ति का तीसरा चरण लांच करेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री स्वाति सिंह और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमल बाथम भी रहेंगे. मिशन शक्ति का यह तीसरा चरण नए कलेवर में नजर आएगा. कार्यक्रम में सीएम निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के खातों 451 करोड़ रुपए सीधे तौर पर हस्तांतरित किए जाएंगे. 1.73 लाख से अधिक नए लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है.More Related News