
मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी ने कृषि विभाग में 1800 से अधिक प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र दिये
ABP News
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, पिछली सरकारों में नौकरी में भ्रष्टाचार होता है. उन्होंने कहा कि, अब सिफारिश और लेन देन नहीं चलती.
Mission Rojgar in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का फोकस युवाओं पर है. कोशिश है कि, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाए, और इसीलिए मिशन रोजगार पर सरकार का फोकस है. लगातार मुख्यमंत्री सरकारी विभागों में नियुक्त होने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में 1863 प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. लोक भवन में आयोजित हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया, और साफ तौर से पिछली सरकार पर नौकरियों में जो भ्रष्टाचार होते थे उसे लेकर हमला बोला.
सिफारिश और लेन देन नहीं करना पड़ता