
मिल्खा सिंह की तबीयत में सुधार, आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया गया
ABP News
मिल्खा सिंह को पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मिल्खा सिंह की तबीयत में काफी सुधार है और अब उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है.
महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह के फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक कृत्रिम आक्सीजन पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह को अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था. हॉस्पिटल ने मिल्खा सिंह का हेल्थ अपडेट जारी कर इस बात की जानकारी दी. डॉक्टर्स के मुताबिक आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है. मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मिल्खा सिंह का इलाज चल रहा है.More Related News