
मिलिए Sangay Tsheltrim से, भूटान सेना ऑफिसर और शाही परिवार के बॉडीगार्ड रह चुके हैं 'राधे' विलेन
ABP News
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर 'राधेःयोर मोस्ट वांटेड भाई' में संगय थेल्ट्रिम ने विलेन का किरदार निभाया है. वह भूटान आर्मी ऑफिसर और शाही परिवार के बॉडीगार्ड रह चुके हैं. इसके अलावा वह बॉडी बिल्डिंग कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंड मेडल भी जीत चुके हैं.
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर 'राधेः योर मोस्ट वांटेट भाई' को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में सलमान खान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ की अदाकारी को सराह जा रहा है. वहीं फिल्म में विलेन बने रणदीप हुड्डा और बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी के लुक ने भी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया. फिल्म में तीन विलेन थे. तीसरे विलेन भूटान के एक्टर संगय थेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim) हैं. संगय थेल्ट्रिम की अपीयरेंस भी काफी दमदार है. सलमान खान और उनके बीच कई सीन फिल्माए गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संगय थेल्ट्रिम कौन हैं? नहीं! संगय थेल्ट्रिम भूटान के पूर्व सैनिक हैं, एक प्रख्यात बॉडी बिल्डर, मिस्टर भूटान और रियल इस्टेट बिजनेसमैन हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में वह लोटा के किरदार में दिखाई दिए हैं.More Related News