![मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/fa2fa673bd3b6cbc7f72297775b87d46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई
ABP News
अगर आप भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) सीरियल रेगुलर रूप से देखते हैं....और इस शो को फॉलो करते हैं तो शायद आप उस कैरेक्टर का नाम जान गए होंगे.
Bhabi ji ghar par hain characters: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) छोटे पर्दे का बड़ा शो बन चुका है जो पिछले 5 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi), विभूति (Vibhuti), मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) और अनीता भाबी (Anita Bhabi) जैसे मुख्य कलाकारों से लेकर इस शो के साइड एक्टर भी कमाल के हैं. चाहे सक्सेना जी हों या फिर टिल्लू, टीका और मलखान. लेकिन इसी शो में एक किरदार ऐसा भी है जो सालों से केवल दिखने के पैसे ले रहा है. क्योंकि आज तक उस किरदार को ना तो किसी ने बोलते हुए देखा है और ना ही उसकी आवाज सुनी है. चलिए बताते हैं उस किरदार का नाम.
अगर आप भाबी जी घर पर हैं सीरियल रेगुलर रूप से देखते हैं....और इस शो को फॉलो करते हैं तो शायद आप उस कैरेक्टर का नाम जान गए होंगे. लेकिन अगर अब तक आप नहीं पहचान सके हैं तो चलिए आपका इंतजार भी खत्म कर देते हैं. एक कैरेक्टर जो हमेशा रिक्शा पर नजर आता है, कभी हाथ में रेडियो पकड़ा होता है तो कभी रिक्शा पर रखा होता है. और प्यारी सी मुस्कुराहट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. तो पहचाना कौन हैं वो...जी हां...सही पकड़े हैं..हम पेलू की ही बात कर रहे हैं.