
मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर समंदर किनारे डांस करती आईं नजर, Video हुआ वायरल
NDTV India
अंकिता (Ankita Konwar) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें समंदर किनारे देखा जा सकता है.
मिलिंद सोमन (Milind Soman) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है. आए दिनों वो सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वर्कआउट फैन्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं. उनकी पत्नी अंकिता (Ankita Konwar) भी किसी से कम नहीं हैं. अंकिता भी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमसर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. मिलिंद की तरह ही उनकी भी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जो उनकी हर पोस्ट को पसंद करती है. इसी क्रम में अंकिता (Ankita Konwar) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें समंदर किनारे मजे से डांस करते देखा जा सकता है.
More Related News