मिलावटी सरसों के तेल के सेवन से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
ABP News
महामारी अधिकारी एनके गर्ग ने कहा कि कुंडी गांव के पालीवाल परिवार के सात सदस्य स्थानीय स्तर पर पेरे गए सरसों के तेल से बना व्यंजन खाने के बाद बीमार पड़ गए.
अक्सर मिलावट के चलते लोगों के बीमार पड़ने की खबर हमारे सामने आती रहती है. खाद्य पदार्थों में मिलावट कितना खतरनाक हो सकता है, चाहे जान बूझकर किया गया हो या फिर अनजाने में, इसका एक मामला गुजरात से सामने आया है, जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. गुजरात के बनासकांठा में 2 सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की 'इपिडेमिक ड्रॉप्सी ' (महामारी जलशोफ) के कारण मौत हो गई. यह एक दुर्लभ बीमारी है जोकि मिलावटी सरसों के तेल का सेवन करने के कारण होती है. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. महामारी अधिकारी एनके गर्ग ने कहा कि कुंडी गांव के पालीवाल परिवार के सात सदस्य स्थानीय स्तर पर पेरे गए सरसों के तेल से बना व्यंजन खाने के बाद बीमार पड़ गए.More Related News