
'मिमी' की सफलता के बाद Kriti Sanon ने खोले कई राज, कहा- नहीं महसूस करती ज्यादा काम का दबाव
ABP News
कृति सेनन हिंदी फिल्म उद्योग में इस समय अपने सुनहरे करियर के पीक प्वाइंट पर हैं. ज्यादा फिल्में होने के बावजूद इससे अभिनेत्री कोई दबाव महसूस नहीं करती हैं और इसके बजाय प्रेरित होती हैं.
कृति सेनन हिंदी फिल्म उद्योग में इस समय अपने सुनहरे करियर के पीक प्वाइंट पर हैं. ज्यादा फिल्में होने के बावजूद इससे अभिनेत्री कोई दबाव महसूस नहीं करती है और इसके बजाय प्रेरित होती है. कृति की ताजा रिलीज 'मिमी' है. उनकी डायरियां भरी हुई हैं क्योंकि उनकी लाइन-अप में 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे', 'भेड़िया' और 'आदिपुरुष' शामिल हैं. कृति के पास इतना अधिक काम है, क्या वह दबाव महसूस कर रही है?More Related News