
मिनी लॉकडाउन के साथ आक्रामक रणनीति की जरूरत : AIIMS प्रमुख रणदीप गुलेरिया
NDTV India
एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) का कहना है कि जो कंटेनमेंट जोन पिछले साल चरणबद्ध तरीके से हटा दिए गए थे, उन्हें वापस ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लागू किए जाने की जरूरत है.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को पहली बार 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई. एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस पर कहा है कि आज हमें मिनी कंटेनमेंट जोन की जरूरत है, जो उस इलाके में लॉकडाउन की तरह काम करेंगे.गुलेरिया ने हालात को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि अगर हम पूर्ण लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते तो ये मिनी कंटेनमेंट जोन बेहद जरूरी है.More Related News