![मिथुन चक्रवर्ती की एक साथ 33 फिल्में हुई थीं फ्लॉप, पॉपुलर था 'चक्रवर्ती शॉट'](https://c.ndtvimg.com/2020-04/hfq6k6q_mithun-chakraborty_625x300_22_April_20.jpg)
मिथुन चक्रवर्ती की एक साथ 33 फिल्में हुई थीं फ्लॉप, पॉपुलर था 'चक्रवर्ती शॉट'
NDTV India
जमाने गुजर गए पर डांस की बात हो तो डिस्को डांसर को भुलाया नहीं जा सकता. 16 जून यानी आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है..
मिथुन चक्रवर्ती अपने डांस और एक्शन की वजह से फिल्मी दुनिया में खास पहचान रखते हैं. मिथुन चकवर्ती को बॉलीवुड का 'डिस्को डांसर' भी कहा जाता है. उनके डांस स्टाइल पर हर युवा का दिल थिरका भी और फिदा भी हुआ. जमाने गुजर गए पर डांस की बात हो तो 'डिस्को डांसर' को भुलाया नहीं जा सकता. 16 जून यानी आज मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स जो उनकी मेहनत और सक्सेस दोनों को बखूबी डिफाइन करते हैं...More Related News