
मिथुन चक्रवर्ती अपने करियर के पीक पर हो गए थे एकदम अकेले, बयां किया दर्द
ABP News
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. 80 के दशक में वह देश के नंबर 1 स्टार बन गए थे.
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने 80 के दशक में ऑडियन्स का खूब मनोरंजन किया है. वह उस समय अपने करियर के पीक पर थे. डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने एक से एक बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं और आज भी इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं. वो कहते हैं ना जब फेम मिलता है तो वह आपसे उसके साथ काफी कुछ लेकर भी जाता है. ऐसा ही कुछ मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुआ था. अपने करियर के पीक पर सभी के दिलों में बसने वाले मिथनु दा अकेला महसूस करने लगे थे. अपने उस समय को याद करते हुए मिथुन दा ने अपना दर्द बयां किया है.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मृज्ञा से की थी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. मगर उन्हें असली पहचान फिल्म सुरक्षा से मिली थी. उसके बाद 80 के दशक में उनकी डिस्को डांसर, डांस डांस, प्यार झुकता नहीं, कसम पैदा करने वाले की और कमांडो जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसी दौरान फैंस ने उन्हें डिस्को डांसर का खिताब दे दिया था. वह उस समय फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे.