
मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी की
ABP News
रविवार से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस मैच में मैदान में उतरने से पहले मिताली ने सचिन तेंदुलकर के बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया है.
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज इतिहास रचने जा रही हैं. मिताली राज दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गई हैं. मिताली राज जब रविवार को मैदान पर उतरेंगी तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन जाएंगी. सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियब बेहद लंबा रहा है. सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. मिताली राज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे कर चुके हैं. मिताली राज रविवार को इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट के खिलाफ टॉस के लिए बाहर जाएंगी तो वह अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 22 साल एक दिन पूरा कर चुकी होंगी.More Related News