![मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली महिला वनडे में दुनिया की इकलौती क्रिकेटर बनीं](https://c.ndtvimg.com/2020-12/2sr4tho_mithali-raj-odi-twitter_650x400_27_December_20.jpg)
मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली महिला वनडे में दुनिया की इकलौती क्रिकेटर बनीं
NDTV India
मिताली राज (Mithali Raj) ने महिला वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली महिला वनडे में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं
INDWvSAW: मिताली राज (Mithali Raj) ने महिला वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली महिला वनडे में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. साल 1999 में डेब्यू करने वाली मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं तो वहीं भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं थी. मिताली ने वनडे में अपने 7000 रन साउथ अफ्रीका महिला टीम के साथ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में बनाया. मिताली 45 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं मिताली के अलावा चौथे वनडे में पूनम राउत ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहीं हैं.More Related News