
मिठाई से बनी PM मोदी और ममता बेनर्जी की मूर्तियां, दुकानदार का ये है मकसद, देखें- तस्वीरें
NDTV India
पश्चिम बंगाल में विधानसा चुनाव जारी है, राज्य में चुनाव जीतने के लिए पार्टियां पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में हावड़ा में मिठाई की एक दुकान पर नेताओं की अनोखी मूर्तियां बनाई है. ये मूर्तियां मिठाई से बनी है. यहां देखें तस्वीरें.
यह कहना गलत नहीं होगा कि बंगालियों के पास हर एक मौके के लिए मिठाई है. संदेश, बंगाली रसगुल्ला, कलाकंद, और भी बहुत कुछ - बंगालियों को अभी और हर समय मिठाई पसंद है. वे हर छोटे या बड़े अवसर को 'मिष्टी' बनाकर या उपहार में देते हैं . (जैसा कि वे बंगाली में मिठाई कहते हैं).More Related News