मिजोरम में ज्यादा बच्चे वाले माता-पिता को खेल मंत्री ने दिए इतने रुपये के इनाम, जानिए वजह
ABP News
मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल ईस्ट-दो में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का दावा करने वाले 17 माता-पिता को ढाई लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र वितरित किए.
Cash for parent of most children: मिजोरम के चर्चों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा ज्यादा बच्चे पैदा करने की पहल को प्रोत्साहित करते हुए राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल ईस्ट-दो में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का दावा करने वाले 17 माता-पिता को ढाई लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र वितरित किए.
रॉयते को स्थानीय लोग 'आर आर आर' के नाम से जानते हैं और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनसांख्यिकीय दृष्टि से छोटे मिजो समुदायों में जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए जून में 'फादर्स डे' के अवसर पर सर्वाधिक संतानों वाले माता-पिता को एक-एक लाख रुपये नकद देने की घोषणा की थी.