मिजोरम न जाने की एडवाइजरी पर बोले सीएम हिमंत बिस्व सरमा- यात्रा पर नहीं रोक, लेकिन वहां के लोगों के हाथों में है हथियार
ABP News
विवाद के बीच मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की एक टीम पर सोमवार को गोलीबारी कर दी थी. जिसमें में असम पुलिस के पांच कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी.
असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद और हिंसक घटना के बाद असम सरकार की तरफ से गुरूवार को एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि, इसके एक दिन बार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि मिजोरम जाने के लिए असम सरकार की तरफ से कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को यह सलाह दी है कि वे मिजोरम जाने से पहले एक बार जरूर सोच लें, क्योंकि वहां के लोगों के हाथों में हथियार है और यह तब तक रहेगा जब तक वहां की सरकार जब्त नहीं कर लेती है. एडवाइजरी में हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा गया है- ''इस घटना के बाद भी, कुछ मिज़ो सिविल सोसाइटी, छात्र और युवा संगठन लगातार असम राज्य और उसके लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी कर रहे हैं. असम पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो फुटेज से यह पता चला है कि कई नागरिक स्वचालित हथियारों आदि से लैस हैं. इन्हें कारणों से ट्रेवल एडवाइजरी जारी किया गया है.''More Related News