
मिजोरम निवासी ‘दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया’ का निधन
The Quint
Ziona Chana: दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माने जाने वाले मिजोरम निवासी जिओना चाना का निधन हो गया. man from Mizoram believed to head the world’s largest family died on Sunday at the age 76.
दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माने जाने वाले मिजोरम निवासी जिओना चाना का रविवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया.मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है, ‘’मिजोरम ने भारी मन से, जिओना (76) को विदाई दी, जिनको 38 पत्नियों और 89 बच्चों के साथ दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माना जाता था.’’ इसके आगे जोरमथंगा ने कहा कि जियोना का गांव इस परिवार के कारण राज्य में एक प्रमुख पर्यटक स्थल बन गया.हालांकि, जोरमथंगा ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें 39 पत्नियों, 94 बच्चों और 33 ग्रैंडचिल्ड्रन का आंकड़ा दिया हुआ है. ‘दुनिया के सबसे बड़े परिवार’ के लिए 2011 और 2013 में 'रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट' में जियोना को फीचर किया गया था. वह कथित तौर पर अपने परिवार के साथ 100 कमरों वाली चार मंजिला बिल्डिंग में रहते थे.(ANI के इनपुट्स समेत)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 14 Jun 2021, 9:21 AM IST...More Related News