मिजोरम: अगले 8 महीने तक गरीब परिवारों के राशन का खर्चा उठाएंगे खेल मंत्री
ABP News
कोरोना महामारी के चलते कई लोगों बेरोजगार हुए हैं तो वहीं कई लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में मुश्किल आ रही है. इसी को देखते हुए मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते और पूर्व मंत्री सी वुल्लुअइया ने अपने इलाके के गरीब लोगों के राशन का खर्च उठा कर रहे हैं.
आइजोल: कोविड-19 महामारी के कारण कई लोगों के बेरोजगार होने और खाद्य सामग्री खरीदने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते और पूर्व मंत्री सी वुल्लुअइया ने अपने इलाके के गरीब लोगों के राशन का खर्च उठा कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों में आइजोल पूर्व-द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र से जीते रॉयते ने घोषणा की है कि वह आठ महीनों तक अपने क्षेत्र के 11,000 से अधिक गरीब लोगों के राशन का खर्च वहन करेंगे और वह अपने पैसे से यह खर्च उठाएंगे, न कि सरकारी निधि से.More Related News