
माहिरा -पारस का नया म्यूजिक वीडियो 'रंग लगेया' का पोस्टर रिलीज, 17 मार्च को होगा रिलीज
NDTV India
शो के दौरान दोनों की दोस्ती दर्शकों को काफी अच्छी लगी थी. शो के बाद भी पारस (Paras Chhabra) और माहिरा (Mahira Sharma ) के कई म्यूजिक वीडियो साथ में आए जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री और रोमांस काफी पसंद किया जाता है. अब एक बार फिर से दोनों का एक नया म्यूजिक वीडियो ‘रंग लगेया’ 17 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. सारेगाामा ने ‘रंग लगेया’ का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर इसकी जानकारी दी है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) सुर्खियों में आए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma ) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. शो के दौरान दोनों की दोस्ती दर्शकों को काफी अच्छी लगी थी. शो के बाद भी पारस (Paras Chhabra) और माहिरा (Mahira Sharma ) के कई म्यूजिक वीडियो साथ में आए जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री और रोमांस काफी पसंद किया जाता है. अब एक बार फिर से दोनों का एक नया म्यूजिक वीडियो ‘रंग लगेया' 17 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. सारेगाामा ने ‘रंग लगेया' का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर इसकी जानकारी दी है. पोस्टर में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है और वह इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.More Related News